नागपुर के अस्पताल से भागे कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज, तलाश में जुटी पुलिस

नागपुर के अस्पताल से भागे कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज, तलाश में जुटी पुलिस

सेहतराग टीम

भारत में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं लगातार इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है। कोरोना वायरस के कई मामलों के सामने आने के बाद से ही इन मरीजों को स्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। लेकिन इसी बीच नागपुर के मायो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 5 कोरोना वायरस के संदिग्धों के भागने के खबर आई है। वहीं इस मामले के बारे में नागपुर पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक एस सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से एक का वायरस के लिए परिणाम नेगिटिव आया था। लेकिन, अभी बचे हुए मरीजों की रिपोर्ट आणि बाकी थी। उन्होंने कहा कि हम उन सभी की तलाश करेंगे और उन्हें वापस अस्पताल में लाया जाएगा।

पढ़ें- कोरोना वायरस: कैसे और कितना प्रभावित होता है हमारा शरीर?

खबरों के अनुसार, ये घटना शुक्रवार देर रात की है। घटने के तुरंत बाद ही अलर्ट जारी कर मरीजों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने भी हाई अलर्ट कर पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस ने बताया कि पांचों संदिग्ध स्नैक्स खाने के बहाना कर वार्ड से निकले थे। लेकिन वह इसके बाद वापस ही नहीं लौटें। उन्होंने कहा कि ये एक संवेदनशील मुद्दा है हम फिलहाल, अस्पताल के कर्मचारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।  दरअसल, इन सभी को नागपुर के इंदिरा गांधी गवर्न्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायो) में इन सभी को कोरोना की जांच के लिए निगरानी में रखा गया था।

राज्य में एतिहात के तौर पर ठाकरे सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी चिंचवाड़ में सभी जिम, सिनेमा घरों स्वीमिंग पुल को 30 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें- भारत की पहली कोरोना पीड़िता महिला ने ठीक होकर बताया अपना अनुभव, जानें पूरा मामला

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ गए हैं। देश में 83 मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं वायरस के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई हैं। सबसे पहले कर्नाटक के एक बुजुर्ग की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकडों के अनुसार, अब तक 83 मामले हो गए हैं जिनमें से 8 मामले पिछले 24 घंटे के अंदर-अंदर दर्ज किए गए। हालांकि, अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज ठीक भी हुए हैं।

(खबर व फोटो साभार- देनिक जागरण)

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना वायरस को लेकर आपको जरूर जाननी चाहिए ये बातें

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।